काशीपुर। क्रिकेट खिलाड़ी आर्यन चौधरी का चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की टीम के सीके नायडू ट्राफी 2024-25 टूर्नामेंट में पांच मैच 13 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेले जाने है। जो देहरादून, वायनाड, रामनगर और सालेम में खेले जाएंगे। इससे पहले भी आर्यन चौधरी उत्तराखंड प्रीमियर लीग यूपीएल में पिथौरागढ की टीम से खेल चुके हैं। एशिया चैम्पियन वेटलिफ्टर राजीव चौधरी के पुत्र आर्यन चौधरी विख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से कोचिंग लेकर क्रिकेट पिच पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। वे लेफ्ट हैंड बैट्समैन ऑलराउंडर होने के साथ ही अच्छी स्पिन बॉलर भी हैं। करीब 9 वर्ष की आयु से क्रिकेट की शुरूआत करने वाले आर्यन फिलहाल किंग्सफोर्ड एकेडमी प्रतापपुर में प्रैक्टिस करते हैं। उनके राज्य स्तरीय टीम के लिए चयनित होने पर प्रमुख खेल सचिव एडीजी पुलिस अमित सिन्हा, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, नूर आलम, एनसी सिंह बाबा, योगेश जोशी, विजेंद्र चौधरी, डॉ. मयंक अग्रवाल, पुनीत सिंघल, मोहित सिंह, नीरज कुमार व अमरपाल सिंह आदि समेत “मानव गरिमा” परिवार ने आर्यन चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-