December 23, 2024
IMG_20241008_120722
Spread the love

काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक काशीपुर ज़िले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग श्री राम चन्द्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज जसपुर में संपन्न हुआ।
अभाविप के जिला अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र में जिला प्रमुख डॉ. शक्ति सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री दीपेन्द्र कुल्याल, जिला संयोजक नवनीत कुमार ने मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर वर्ग का शुभारंभ किया। वर्ग का मंच संचालन प्रदेश एसएफडी संयोजक करन भारद्वाज ने किया।   वर्ग के प्रथम सत्र में एबीवीपी की सैद्धांतिक भूमिका पर प्रवासी कार्यकर्ता नैनीताल विभाग संगठन मंत्री केशव बिजलवान ने प्रकाश डाला, जबकि द्वितीय सत्र में विभाग प्रमुख डॉ. डीगर सिंह ने एबीवीपी के इतिहास को बताते हुए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। तृतीय सत्र में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओं को अभाविप की कार्य पद्धति विषय को रखा।
वर्ग के चतुर्थ सत्र में क्षेत्रीय एसएफएस संयोजक कमलेश भट्ट ने परिसर कार्य विषय पर जिले भर से आये कार्यकर्ताओं को परिसर में अधिक संगठन कार्य करने हेतु एवं कालेज में एबीवीपी को मज़बूत करने का आग्रह किया।
समापन सत्र में विभाग संगठन मंत्री केशव बिजलवान ने संगठनात्मक विषय रखते हुए वर्ग का समापन किया। वर्ग में मौजूद नगर अध्यक्ष जसपुर राहुल कुमार, अभिनव कुमार, अनिकेत जोशी, शुभम कांबोज, पीयूष जोशी, प्राची सारस्वत, हिमानी प्रजापति, नीलांशी कौशिक, पायल थापा, युगता सिंह, रोहित कश्यप, सौरभ सिंह महरा, अमन शर्मा, अमन रंधावा, अंशु प्रजापति, अमन चौधरी, किशन ठाकुर, दीपक लखचौरा, वैभव टम्टा, अंशु पाल, अमन रंधावा, अभिषेक कुमार, कार्तिक सिंघल, आदित्य तनेजा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता वर्ग में सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *