काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को शिवालिक होली माउंट एकेडमी में हुआ, जिसमें अध्यक्ष-11 व सचिव-11 की टीमों ने प्रतिभाग किया। सचिव-11 की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 134 रन 20 ओवर में बनाएं। अध्यक्ष-11 ने मात्र 11 ओवर में 134 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अध्यक्ष-11 टीम के कप्तान विवेक मिश्रा व सचिव-11 टीम के कप्तान समर्थ सिंघल की टीमों ने प्रतिभाग किया। मैच का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता व मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। साथ ही शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रबंधक बसंत बल्लभ भट्ट, टीम मैनेजर उमेश जोशी व शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया। सचिव-11 ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाएं इसका जवाब में अध्यक्ष 11 की टीम ने 11 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच जीत लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें मैन आॅफ द मैच जावेद, बेस्ट बैट्समैन हिमांशु बजाज तथा बेस्ट बाॅलर अजहर को दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल प्रतिभा को निखारते हैं और अधिवक्ताओं द्वारा खेलों में रुचि लेना समाज के खेल दर्पण को आगे बढ़ता है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने मुख्य अतिथि टीम मैनेजर व शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रबंधक बीबी भट्ट का स्वागत किया और बार एसोसिएशन द्वारा शीघ्र ही पत्रकारों के साथ, न्यायिक अधिकारियों के साथ तथा पुलिस प्रशासन के साथ क्रिकेट मैच खेलने की घोषणा की। सचिव नृपेंद्र चैधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। सचिव-11, अध्यक्ष-11 के उप कप्तान मुजीब अहमद तथा अमिताभ सक्सेना ने खिलाड़ियों को फल आदि वितरित किए। एंपायर शाहनवाज व विकास रहे। काॅमेंट्री भास्कर त्यागी एडवोकेट व अजहरुद्दीन ने की। इस मौके पर टीम मैनेजर उमेश जोशी, बीबी भट्ट, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अवधेश चौबे, नृपेंद्र चौधरी, अनूप शर्मा, सौरभ शर्मा, भास्कर त्यागी, विवेक मिश्रा, समर्थ विक्रम, मोहम्मद आकिब, मनोज निकोटिया, विष्णु भटनागर, मनोज जोशी एडवोकेट, मुजीब अहमद, अमिताभ सक्सेना तथा दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-