काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया है। गांव गिरधई निवासी जगदेव सिंह पुत्र भाग सिंह ने 09 अक्तूबर को आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपना जोन डियर ट्रैक्टर बहल पेपर मिल के पास स्थित सिंह कार्ड बोर्ड प्लांट में लगा रखा है। 08 अक्तूबर की शाम वह ट्रैक्टर साइड पर खड़ा कर घर चला गया। अगले दिन ट्रैक्टर वहां नहीं था। तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। टीम ने सुरागरसी कर जनपद मुरादाबाद थाना भगतपुर के ग्राम भवानीपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई कुन्दन सिंह रौतेला, सोमवीर सिंह, सुरेश चन्द्र, मुरली पाण्डे आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-