December 23, 2024
IMG-20241014-WA0299
Spread the love

.        काशीपुर। नगर में पोस्ट आफिस रोड स्थित श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब काशीपुर के मंच पर श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, मौहल्ला कानूनगोयान काशीपुर के तत्वावधान में एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ, काशीपुर के सहयोग से बच्चों का फैंसी ड्रेस शो “तारे जमीन पर” आयोजित किया गया, जिसमें काशीपुर के लगभग 40 विद्यालयों के 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।  मुख्य अतिथि काशीपुर के प्रमुख उद्योगपति प्रमोद सिंह तोमर रहे। जबकि अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. दीपिका गुङिया आत्रेय, गन्ना एवं चीनी विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी नीलेश कुमार, कांग्रेस नेत्री अलका पाल, मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक संघ के महानगर अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं श्री रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब, काशीपुर के अध्यक्ष अनिल सिंधवानी रहे। संचालन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा एवं जेसी पांडे ने सयुंक्त रूप से किया।    कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित सभी आमंत्रित अतिथिगण के द्वारा सयुंक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । बच्चों के फैंसी ड्रैस शो “तारे जमीन पर” को बच्चों की आयु के अनुसार शिशु वर्ग, कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में बाँटा गया था। बच्चों की प्रतिभा को जज करने हेतु जज का दायित्व पंडित गोविंद बल्लभ पंत इण्टर काॅलेज के वरिष्ठ शिक्षक राजू गौतम एवं वरिष्ठ शिक्षिका व भूतपूर्व पार्षद श्रीमती कविता यादव को दिया गया। शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर शिव विश्नोई, द्वितीय स्थान पर अराध्या एवं तृतीय स्थान पर श्रेयांश रहे। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर सान्वी मिश्रा, द्वितीय स्थान पर समीक्षा एवं तृतीय स्थान पर इज्वा रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर हैप्पी, द्वितीय स्थान पर श्रृष्टि रोहेला व वैष्णवी एवं तृतीय स्थान पर यशस्वी रहे।  मुख्य अतिथि प्रमोद सिंह तोमर ने अपने ओजपूर्ण सम्वोधन में कार्यक्रम आयोजकों एवं सभी प्रतिभागी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि सफलता उगते हुए सूर्य एवं दौडते हुए घोङे की फोटो अपने कक्ष में लगाने से नहीं सूर्य के उगने से पहले घोङे की तरह दौङने से मिलती है । उन्होने बच्चों से सफलता के लिए सदैव ईमानदारी से परिश्रम करते रहने का मूलमंत्र दिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार अतिथिगण द्वारा दिये गये।                कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरमासा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा, जितेन्द्र देवलाल, नाजिम हुसैन खान , रवि मेहन्दीरत्ता, प्रीति अरोरा, डाॅक्टर गौरव गर्ग, अजहर नईम, प्रोफेसर पुनीता कुशवाहा, मनीष शर्मा तेजस्व गौङ, मनीष सचदेवा, वंश गौङ , मनोज शर्मा, ललित बाली, सुरेन्द्र माटा, मनीष सपरा, पूर्व पार्षद योगेश चतुर्वेदी, बबीता पंत, मनोज शर्मा, केके पंत, मनोज विश्नोई, वैभव विश्नोई, राजकुमार यादव, तरूण वर्मा, शिवकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *