काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने स्मार्ट मीटर योजना का विरोध कर नगर में जुलूस निकाला। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर योजना को रद्द करने और बिजली का बिल पूर्व की भांति दो माह का ही करने की मांग की है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। जहां से वह जुलूस की शक्ल में चीमा चौराहा होते हुए उपजिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को दिया। इसमें उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किया जाए। साथ ही विद्युत वितरण व उत्पादन के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने मीटर के फिक्स चार्ज व अन्य चार्ज बंद करने व विद्युत बिल पूर्व की भांति ही दो माह में आने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, जगतार सिंह, हरप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-