December 23, 2024
IMG-20241014-WA0052
Spread the love

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर योजना को रद्द करने और बिजली का बिल पूर्व की भांति दो माह का ही करने की मांग की है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए तथा वहां से जुलूस के रूप में चीमा चौराहा होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के पेशकार को दिया। इसमें उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किया जाए। साथ ही विद्युत वितरण व उत्पादन के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा उन्होंने मीटर के फिक्स चार्ज व अन्य चार्ज बंद करने व विद्युत बिल पूर्व की भांति ही दो माह में आने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, जगतार सिंह, हरप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *