December 23, 2024
Screenshot_2024-10-17-14-13-40-68
Spread the love

।   (मुकुल मानव) काशीपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि निजी रूप से श्री वाजपेयी की प्रतिमा उनके नाम से स्थापित किये गये पार्क में एक भाजपा नेता द्वारा लगवाई जा चुकी है, जबकि श्री तिवारी की प्रतिमा के साथ ही पूर्व सांसद पं. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की प्रतिमा का अनावरण निजी तौर पर आगामी शुक्रवार को किया जाएगा।      बताते चलें कि वार्ड-19 के पार्षद गंधार अग्रवाल के आग्रह पर 01 सितंबर 2021 को काशीपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक में एमपी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। लेकिन आज तक इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया नहीं जा सका। अलबत्ता भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने बाजपुर रोड पर रामपुरम् में श्री वाजपेयी के नाम से पार्क बनाकर उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करवा दिया।    उधर, 07 मई 2022 को गुड़िया परिवार ने काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर श्री तिवारी की स्मृति में उनकी एक प्रतिमा शहर में स्थापित करने की मांग की थी। पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को श्री तिवारी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर ऊषा चौधरी ने कहा था कि श्री तिवारी की प्रतिमा जयपुर, राजस्थान में तैयार हो रही है। जल्द ही उसे काशीपुर में स्थापित किया जाएगा। लेकिन एक वर्ष बाद भी प्रतिमा का अता-पता नहीं है। हालांकि, पं. नारायण दत्त तिवारी जयंती आयोजन समिति, काशीपुर द्वारा शुक्रवार को द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एक समारोह आयोजित कर विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी एवं पूर्व सांसद सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की प्रतिमाओं का अनावरण करायेगी। आपको याद दिला दें कि एक दौर में केंद्र और उत्तराखंड की सत्ता में एनडी तिवारी की तूती बोलती थी। उस दौर में एनडी ने काशीपुर को अपनी कर्मस्थली बनाया और शहर को करीने से विकसित किया। कताई मिल, चीनी मिल, पॉलिटेक्निक और डिजाइन सेंटर जैसे बड़े प्रतिष्ठान स्थापित कराए तो छोटे-बड़े उद्योगों का जाल भी बिछाया। उस समय काशीपुर शहर की गिनती उत्तर प्रदेश के अजीम शहरों में होने लगी थी, लेकिन पिछले बीस-बाइस वर्षों में काशीपुर शहर बहुत पीछे चला गया है। जनप्रतिनिधियों ने इसके विकास की कोई खास सुध नहीं ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *