काशीपुर। कला व साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की जिला ईकाई उधम सिंह नगर द्वारा इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति व परंपरा के प्रतीक अखंड सौभाग्य का परिचायक करवाचौथ पर्व के शुभ अवसर पर सौभाग्यवती माताएं व बहनों के लिए सोलह श्रृंगार व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से रविवार, 20 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर जिला क्षेत्र की सभी माताएं-बहनें प्रतिभाग कर सकती हैं। प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। प्रथम वर्ग में सोलह श्रृंगार, द्वितीय वर्ग में मेंहदी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संलग्न पत्र देखें या दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। उक्त जानकारी श्रीमती नीता रस्तोगी
(कार्यक्रम संयोजिका) संस्कार भारती, उधम सिंह नगर उत्तराखंड प्रांत द्वारा दी गई।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-