रूद्रपुर (सू.वि.)। विकास पुरूष पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पूण्यतिथि पर सिडकुल चौक पर स्थापित मूर्ति पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सिडकुल की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी के मार्गदर्शन में की गयी है। इसलिए सरकार द्वारा सिडकुल चौक पर उनकी मूर्ति की स्थापना की गयी है। आज उनके अनुयाइयों द्वारा मूर्ति पर श्रद्धां सुमन अर्पित किये जा रहे है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, विमला शर्मा, बीडी भट्ट, दान सिंह नयाल, नवीन खेतवाल, हरीश पनेरू, अनुज पाठक, एसके नैयर, पीसी शर्मा, लव कुश शर्मा, सुशील भट्ट, पंकज परगाई, भगवती पनेरू आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-