बिना शादी के अपने प्रेमी के घर रह रही युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि प्रेमी ने परिजनों के साथ मिलकर उससे दहेज मांगना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर उसके साथ पिटाई की गई। उसके नाखून तक उखाड़ दिए और घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने युवती का बयान लिया है लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। 17 सितंबर को युवती परिजनों से बहन के घर जाने की बात कहकर निकल आई थी। बहन के घर न मिलने पर उसके परिजनों को चिंता हुई। काफी तलाश करने पर भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। दो अक्तूबर को गांव के ही निवासी प्रेमी संग कोतवाली पहुंची युवती ने स्वयं को बालिग बताते हुए युवक के संग रहने की इच्छा जताई थी। युवक पक्ष ने भी दोनों की शादी करने का आश्वासन दिया, जिसपर पुलिस ने युवती को युवक पक्ष के साथ भेज दिया। तभी से युवती प्रेमी के घर रह रही थी। अभी प्रेमी युगल का विवाह नहीं हुआ है। आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने दहेज की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके नाखून भी उखाड़ दिए गए और घर से निकाल दिया। उधर, युवती के मायके वालों ने भी उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने मामले की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए हैं। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-