काशीपुर। सेवा संकल्प द्वारा बच्चों, अभिभावकों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं बेहतर शिक्षा में सहयोग हेतु शिक्षकों को जागरूक करने के उद्देश्य से काशीपुर स्थित शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी में एक दिवसीय TEACHER EMPOWERMENT PROGRAM (TEP) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शीर्षक ACTIVE LEARNING AND 21st CENTURY SKILLS के विषय में सीबीएसई सर्टिफाइड ट्रेनर श्रीमती हेमा कलाकोटी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों ने विभिन्न जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती हेमा कलाकोटी, सुश्री रंजना तिवारी सृष्टि, अनुष्का यादव एवं विपिन सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिए गये। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक बसन्त बल्लभ भट्ट एवं प्रधानाचार्य कबीन्द्र सिंह डसीला ने सेवा संकल्प टीम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-