December 23, 2024
Screenshot_2024-10-19-16-02-14-52
Spread the love

(मुकुल मानव) काशीपुर। ग्राम पंचायत फिरोजपुर में फर्जी मतदाता दिखाकर वोट बनाने को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सही मतदाता सूची तैयार करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत फिरोजपुर में कुछ कतिपय लोगों द्वारा फर्जी वोटर ग्राम में बनाये गये हैं, जिसमें यूपु के जिला रामपुर, मुरादाबाद तथा उत्तरांखंड के नैनीताल, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर व आसपास की ग्राम सभा के फर्जी लोगों के नाम व पते दर्शा कर जो ग्राम पंचायत फिरोजपुर के बाहरी व्यक्ति हैं, ग्राम फिरोजपुर में निवास नहीं करते है के नाम मतदाता सूची में ग्राम फिरोजपुर में दर्शाकर करीब 250-300 वोट बना रखे हैं। फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड बना रखे हैं। बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून ने 5 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी कर ग्राम पंचायत निर्वाचक नामावलियों का पुनः निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लोग ग्राम पंचायत फिरोजपुर में पुनः फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाकर ग्राम पंचायत फिरोजपुर के बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की फिराक में हैं जिससे वह आसानी से
जीत हासिल कर सकें। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ग्राम फिरोजपुर की मतदाता सूची बनाते समय घर-घर जाकर व्यक्ति की तथा उसके मकान की, आधार कार्ड की, राशन कार्ड की तस्दीक करते समय ग्राम के उप प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम के सम्मनित व्यक्ति जो ग्राम में निवास करने वाले व्यक्ति को जानते हैं, से तस्दीक कर मतदाता सूची तैयार करायी जाये। जिससे सही मतदाता सूची, सही व्यक्तियों की जो ग्राम में निवास कर रहे हैं, की बनायी जा सके। साथ ही मतदाता सूची तैयार करने वाले कर्मचारियों को आदेशित करें कि मतदाता सूची तैयार करते समय ग्राम से बाहर निवास करने वाले व्यक्तियों के वोट न बनायें तथा मतदाता सूची तैयार करते समय ग्राम उप प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम के सम्मानित व्यक्ति जो ग्राम में निवास करने वाले व्यक्ति को जानते हैं, से तस्दीक कर मतदाता सूची तैयार करायी जाये, जिससे सही मतदाता बन सकें। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, राज्य निर्वाचन आयोग, निदेशक पंचायती राज, जिलाधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में जयसिंह गौतम, उपप्रधान रामकिशोर, ग्राम पंचायत सदस्य नीतू, नरेश, राजेंद्र, दर्शन सिंह, जसपाल, विजेंद्र, अरविंद, गौरव, दीपचन्द, उमेश, राजकुमार, सतेंद्र, आनंद सिंह, मनोज लोकेश, रिंकू, सुखवीर, कुसुम, मनोज, सतपाल, मदनलाल, बब्लू, सत्याल, राजीव, विदेशपाल, लखमी चन्द, राजवीर, सतवीर, सूरज, शिव कुमार रवि आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *