(मुकुल मानव) काशीपुर। काशीपुर मीडिया सेंटर की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए दिलप्रीत सेठी को पुनः अध्यक्ष चुना गया। साथ ही ठा. विपिन चौहान को वरिष्ठ महामंत्री चुना गया। इनके अतिरिक्त सोनू जैन को कार्यकारी अध्यक्ष, मौ. रफी खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा व एफयू खान को उपाध्यक्ष, गजेन्द्र यादव को महामंत्री, नीरज गुप्ता एडवोकेट को कोषाध्यक्ष, करन सिंह को सचिव, हरवंश बिष्ट को उप सचिव, समीर खान को आय व्यय निरीक्षक, अजीम खान व डॉ. एमए राहुल को प्रचार मंत्री, नाजिम मंसूरी को मीडिया प्रभारी, नवल किशोर व फरीद सिद्दीकी को पीआरओ तथा
विकास अग्रवाल को काशीपुर मीडिया सेंटर का संगठन मंत्री चुना गया। अमरीश अग्रवाल एडवोकेट और नदीम उद्दीन एडवोकेट कानूनी सलाहकार चुने गये। उधर, संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी जसपाल सिंह चड्डा, अनिरुद्ध निझावन, आरडी खान, गुरविंदर सिंह चंडोक, अनुराग गंगोला, आदर्श सिंह तथा अभय पांडे को दी गई। सुझाव एवं सलाहकार समिति में विनोेद भगत, दीप पाठक व कुंदन बिष्ट को रखा गया। पत्रकार मुकुल मानव, जुगनू खान, मुकीम अंसारी, अतुल तिवारी, शम्मी, स्वतंत्र नवीन, कैलाश चौधरी, अली अकबर, जितेन्द्र सरस्वती, हिमांशु ठाकुर, उदय कुमार तथा अनिल सिंधवानी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। वहीं सदस्यों में आकाश गुप्ता, ललिता कौर, सुनील कोठारी, मनोज श्रीवास्तव, महबूब अली, नफीस सिद्दीकी, अर्शी चौधरी, उंजिला फातिमा, माणिक गुप्ता, राजू सिंह, अरुण कुमार, अजीम खान, अजीत गोस्वामी, अभिषेक रावत, जुगल किशोर, पैट्रिक बाबा, परवेज आसिम, पुनीत शर्मा तथा मुस्तकीम सलमानी शामिल हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-