रूद्रपुर (सू.वि.)। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रही है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार आज 24 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे लोनिवि अतिथि गृह रूद्रपुर पहुंचकर वे रात्रि विश्राम करेगीं। शुक्रवार 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर का निरीक्षण करेगीं तथा दोपहर 12 बजे स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर से प्रस्थान कर 12.30 बजे खेमपुर, गदरपुर में बहुद्देशीय क्रीड़ हॉल का लोकार्पण करेगीं। दोपहर 1.30 बजे खेमपुर से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-