(मुकुल मानव) काशीपुर। “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” कार्यक्रम के तहत स्थानीय तीर्थ द्रोणा सागर पर हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन द्वारा पिछले तीन वर्षों से होता चला आ रहा दीपोत्सव कार्यक्रम चौथी बार आगामी 26 अक्टूबर दिन शनिवार को सांय 5 बजे से शुरू होगा जिसके मुख्य अतिथि हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य विजय जी महाराज होंगे। दीपोत्सव में 31 हजार दिए जलाए जाएंगे। हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के मुख्य संरक्षक भाजपा नेता दीपक बाली, राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया एवं कार्यक्रम के संयोजक गौरव गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और नगर व क्षेत्र की सनातनी जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक सनातनी परिवार इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने द्वारा प्रभु को एक दिया अवश्य समर्पित करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य विजय जी महाराज कलयुग के जीवंत देव श्री राम भक्त वीर हनुमान जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे। उल्लेखनीय है कि काशीपुर में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया ने प्रारंभ की थी’ जिसके दूसरे दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे। उस दीपोत्सव में 51 हजार दीपो की विशाल श्रृंखला से समूचा द्रोणा सागर जगमगा उठा था। तीसरे दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद जी महाराज रहे थे। यह कार्यक्रम नगर व क्षेत्र की सनातनी जनता द्वारा काफी सराहे गए थे और सनातनी परिवारों ने बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में भाग लिया था। सनातनी परिवारों के इस स्नेह सहयोग और आशीर्वाद के चलते इस बार चौथे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई है जो 26 अक्टूबर दिन शनिवार को 5 बजे से शुरू होने जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-