(मुकुल मानव) काशीपुर। काशीपुर में गोदरेज अप्लायंसेज के उत्तराखण्ड राज्य के पहले एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट शोरूम-सुपर इलेक्ट्रॉनिक्स, माता मंदिर रोड, काशीपुर में गोदरेज के नए एवं आधुनिक उपकरणों (गोदरेज रिगालिस रेफ़्रीजरेटर व सिलेस्टा फुली ऑटो वाशिंग मशीन) का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। अब ग्राहकों को AI टेक्नोलॉजी का लाभ फ्रिज और वाशिंग मशीन में भी मिल सकेगा। गोदरेज अप्लायंसेज़ के शाखा प्रबंधक अनुभव महरोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवाली सीज़न गोदरेज ग्राहकों के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ, कैशबैक, ईज़ी ईएमआई, एक्सटेंडेड वारंटी, निश्चित उपहार इत्यादि जैसे अच्छे ऑफर्स भी लेकर आया है। इस सुअवसर पर सुपर इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी मुकेश रावल एवं कंचन रावल, प्रबन्धक- सौरभ चौधरी, गोदरेज एएसएम- सर्वेश मिश्रा एवं विवेकानंद, कुश रावल, संजय सारस्वत, पुनीत अरोरा, शरद पंत, शशि शर्मा, निशित रंजन, राजीव गुप्ता व नवीन अरोरा आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-