काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक रेलवे स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में सेक्रेट्री एसएस सिन्हा ने बताया कि काशीपुर शाखा के 8 पेंशनर के नोजल इंक्रीमेंट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा और भी मामले विचाराधीन हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि आगामी 9 नवंबर को भारत पेंशनर्स समाज का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन गोरखपुर में होने जा रहा है, जिसकी की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार आदि से जुड़ी 350 पेंशनर्स एसोसिएशन के हजारों डेलीगेट भाग लेंगे। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, ट्रेजरार राजीव पाल आदि ने बताया कि वर्तमान में मेंबर्सशिप संख्या 75 हो गई है। बड़ी संख्या में लोग पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़ रहे हैं। लोगों का विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर अमर सिंह, संजय राय, केके शर्मा, शिवप्रसाद, सुरेश कुमार, मदन पाल, उमेश चन्द्र, लालता प्रसाद, कृष्णपाल, शिवनंदन शर्मा, जैकिशोर शर्मा, फूल सिंह आदि मौजूद थे। तीन सेवानिवृत रेल कर्मचारियों रामकली, छोटेलाल, वसीर अहमद आदि को उनके जन्मदिन पर माला पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी पेंशनर्स ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-