काशीपुर। श्री ठाकुर महासभा जागृति मंच के संयोजक व सभा के महामंत्री गोपाल ठाकुर के द्वारा इस वर्ष आगामी बुधवार को छोटी दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन सायं 7 बजे से 8 बजे तक “एक छोटी सी पहल एक दिया मेरा भी” के अंतर्गत किया गया है। मौहल्ला कानूनगोयान स्थित श्री ठाकुर महासभा में दीप प्रज्वलित करने हेतु समयानुसार सभी को सादर आमंत्रित किया गया है, जिसमें सामाजिक एकता और अखंडता का समावेश होगा। गोपाल ठाकुर ने समाज से सभी परिवारों से आवाहन किया है कि इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक दीया जला कर दीपावली अति उत्साह पूर्वक मनाएं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-