काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के काशीपुर आगमन पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की लम्बित समस्यायों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने जिले तथा मंडल स्तर पर लम्बित चयन प्रोन्नत वेतनमान निर्धारण, पदोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं के पेंशन प्रकरणों, जीपीएफ का समय रहते निस्तारण, वर्ष 2006 से 2009 तक की एनपीएस की बकाया धनराशि शिक्षकों के प्रान खाते में जमा कराने, समय से वेतन आहरण, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य पदोन्नति, 2005 से पूर्व अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली योजना में शामिल करने समेत कई प्रकरणों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मौखिक रूप से अवगत कराया। उधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री बिष्ट ने संगठन पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद, मंडल तथा निदेशालय स्तर पर जो भी शिक्षकों की समस्याएं होंगी, उनका समय रहते निस्तारण कराया जाएगा। वहीं पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक शिक्षाविद् मार्ग दर्शक डाॅ. आनंद प्रकाश तिवारी भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट करते हुए शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए शीघ्र निराकरण की उम्मीद जताई। संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅ. भारद्वाज ने विद्यालय व शिक्षकों की समस्यायों के निराकरण का पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता, प्रदीप त्यागी, हेम चन्द्र पाण्डेय, सचिन गर्ग मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-