December 23, 2024
Screenshot_2024-10-29-16-59-07-08
Spread the love

बाजपुर। उत्तरांचल इस्पात ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘हिमालय सुपर 600 TMT बार्स’ को लॉन्च किया। इस विशेष अवसर पर लॉन्चिंग समारोह का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव जिंदल और निदेशक ऋषभ जिंदल द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, उत्तरांचल इस्पात उत्तराखंड की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जो Fe600 ग्रेड TMT बार्स का उत्पादन करेगी। ‘हिमालय सुपर 600 TMT बार्स’ विशेष रूप से उत्तरी भारत के भूकंपीय क्षेत्रों में उच्च तीव्रता के झटकों को झेलने के लिए तकनीकी रूप से डिज़ाइन किए गए हैं। यह नवीनतम जर्मन तकनीक, Tegum Technology से सुसज्जित हैं, और एडवांस Riblock Design के साथ आते हैं, जो इसे निर्माण विशेषज्ञों के लिए पहली पसंद बनाता है। इस समारोह की शोभा हिमालय जिंदल समूह के निदेशकों ने बढ़ाई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समूह के निदेशक अर्पित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय चौधरी, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) विजेंद्र सिंह, उपमहाप्रबंधक प्रतीक सिंह यादव और अन्य सदस्य मनीष अग्रवाल, विजय चौहान, प्रकाश पांडे, मनवेंद्र दास, धर्मेंद्र सिंह, विनीत शर्मा, हिमांशु मित्तल, अमित सिंह और विपिन पांडे शामिल थे। हिमालय सुपर 600 TMT बार्स की लॉन्चिंग के साथ, उत्तराखंड में निर्माण क्षेत्र को नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी और क्षेत्र में भूकंपीय सुरक्षा के मानकों को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *