December 23, 2024
IMG_20241030_204818
Spread the love

काशीपुर/जसपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर के महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं जिला महामंत्री विनोद सिंह ने आज दोपहर जसपुर के डा. एमपी सिंह अस्पताल में जाकर कल रात एक्सीडेंट से घायल हुए मनोहर कहानियां, सत्यकथा के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुंज का हाल जाना  तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पूरी तरह से आपके साथ है। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं जिला महामंत्री विनोद सिंह ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आलम रजा के साथ जसपुर के कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल से मुलाकात कर घटना की एफआईआर दर्ज कराने हेतु सूचना रिपोर्ट की प्रति तथा घटना के बारे में जानकारी देते हुए जल्द से जल्द एक्सीडेंट कर भागे अज्ञात कार मालिक/चालक का पता लगा कर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्यवाही करेंगे। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। घटना के समय जसपुर के बाजार चौकी पर तैनात एक सिपाही द्वारा एक्सीडेंट में घायल हुए पत्रकार प्रकाश पुंज को जसपुर में डा. एमपी सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जो कि एक सराहनीय कार्य है। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि उक्त सिपाही को भी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन सम्मानित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *