December 23, 2024
IMG-20241030-WA0267
Spread the love

    काशीपुर। नगर व क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखंड में में पत्रकारिता/लेखन के क्षेत्र में अद्वितीय पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार/सम्पादक शब्द-दूत न्यूज पोर्टल विनोद भगत “ऑगिरस” का जन्मदिवस आज यहां काशीपुर मीडिया सेन्टर के तत्वावधान में मीडिया कर्मियों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। केक सेरेमनी का आयोजन कर मीडिया कर्मियों ने भगत दा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की‌। वहीं, भगत दा ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसे अद्भुत मित्र और शुभचिंतकों का साथ हैं जिन्होंने मुझे इतने प्यार से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए समय निकाला। उन्होंने ह्रदय से सभी स्नेही विद्वजनों का आभार व्यक्त किया।          इस सुअवसर पर काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी के साथ ही संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य तथा अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *