काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने नगर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए मुख्य सरंक्षक समेत पांच संरक्षक मनोनीत कर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए बधाई दी है। काशीपुर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता दीपक बाली को मुख्य सरंक्षक मनोनीत किया गया है, जबकि श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राघवेन्द्र नागर, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, नगर के प्रमुख विद्वान ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता पंडित अरुण त्रिवेदी, गंगे बाबा मंदिर/मठ के महंत लखन दास जी को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर काशीपुर इकाई का संरक्षक मनोनीत करते हुए उन्हें इस आशय का पत्र सौंपकर बधाई दी गई। साथ ही आशा व्यक्त की गई कि सभी सम्मानित सरंक्षक गण अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की रीति नीति के अनुसार ही कार्य कर ब्राह्मण महासभा के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, प्रदेश सरंक्षक वेद प्रकाश विद्यार्थी, महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा व संगठन मंत्री मोहित गौड़ आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-