December 23, 2024
IMG_20241102_133255
Spread the love

रुद्रपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसहिनगर द्वारा 25वें राज्य स्थापना दिवस पर दिनांक 11 नवम्बर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, स्टेडियम रोड निकट जिला पंचायत रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद में स्थापित सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज की ऑटोमोबाइल, फूड, प्रोडक्शन, पैकेजिंग, फाइनेन्स एवं सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित लगभग 20 औद्योगिक इकाईयों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, बी०टेक, की लगभग 500 रिक्तियों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपना नवीनतम फोटो, सी०वी०, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तथा 10 नवम्बर 2024 तक भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *