**ज्ञानार्थी कॉलेज के चेयरमैन ने समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षक समुदाय और उनके परिवारों को दी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की बधाई** काशीपुर। दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पावन अवसर पर ज्ञानार्थी कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षक समुदाय और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन त्योहारों का हमारे समाज में विशेष महत्व है और आने वाली पीढ़ियों को इनका महत्व समझाना हमारा दायित्व है। दिवाली केवल घरों में दीप जलाने का पर्व नहीं है, यह हमारे मन और आत्मा को भी प्रकाशित करने का अवसर है। दीपावली का प्रकाश हमें यह सिखाता है कि अंधकार चाहे जितना भी हो, एक छोटा दीपक भी उसे दूर कर सकता है। बच्चों और युवाओं के लिए यह संदेश महत्वपूर्ण है कि वे सच्चाई, ईमानदारी, और नैतिकता की राह पर चलें। हमें अपने बच्चों में यह भावना उत्पन्न करनी चाहिए कि दिवाली केवल बाहरी रोशनी का नहीं, बल्कि आंतरिक शुद्धि और परोपकार का पर्व है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का त्योहार हमें प्रकृति से जोड़ता है। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों को संरक्षण देने की यह कथा हमें यह सिखाती है कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि वे पर्यावरण का सम्मान करें, उसकी सुरक्षा के लिए प्रयास करें और प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करें। उन्होंने कहा कि भाई दूज भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है। यह त्योहार युवाओं को आपसी प्रेम, सुरक्षा और स्नेह का महत्व सिखाता है। हमारे पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते हमें सहयोग और एकता का महत्व बताते हैं। यह पर्व हमारे समाज में बंधुत्व और समर्पण की भावना को और मजबूत करता है। संतोष मेहरोत्रा ने क्षेत्रवासियों का आह्वान करते हुए कहा आइए, इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि इन परंपराओं और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाकर आने वाली पीढ़ियों को भी इनसे प्रेरित करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-