देहरादून ब्रेक फेल होने के कारण उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा एक ट्रक चौकी प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास गहरी खाई में गिर गया। आज सुबह हुए इस हादसे के दौरान ट्रक में सवार महिला व बच्चे को समेत एक व्यक्ति बाहर कूद गया। तीनों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन कंडक्टर की जान नहीं बच पाई। ट्रक के कंडक्टर को एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-