काशीपुर। ट्रेजेडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार को अपना पिता मानने वाले काशीपुर के मौहल्ला पक्काकोट निवासी वाजिद अली सलमानी लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को छोड़कर चले गए। वे कैंसर से पीड़ित थे और मेरठ के अस्पताल में उपचाराधीन थे। विगत दिनों उन्हें काशीपुर लाया गया। अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय तक काशीपुर क्षेत्रवासियों के बीच वाजिद अली सलमानी ट्रेजेडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार के बड़े प्रशंसक के रूप में जाने जाते थे। उनके विषय में आम चर्चा थी कि जब कभी भी उनकी हेयर ड्रेसर की दुकान पर कोई ग्राहक अभिनेता दिलीप कुमार के विषय में चर्चा करता था तो वह उसकी कटिंग निःशुल्क करते थे। कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती के बेहद करीब रहे वाजिद अली सलमानी की यादें साझा करते हुए श्री सरस्वती ने बताया कि वाजिद अली सलमानी को अभिनय का शौक था। वह विभिन्न मुद्राओं में कलाकारी करने में पारंगत थे। इसके साथ सामाजिक आयोजनों में भी जैसे मां मनसा देवी शोभायात्रा, जुलूस-ए-मोहम्मदी, पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती कार्यक्रम एवं काशीपुर जिला बनाओ अभियान में वे खासे सक्रिय रहे। एक बार अभिनेता दिलीप कुमार से मिलने के लिए उन्होंने समाजसेवियों के माध्यम से काशीपुर से मुंबई तक की यात्रा अपनी रिक्शा से तय की। सामाजिक कार्यों के लिए वाजिद अली सलमानी सदैव यादगार रहेंगे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-