December 23, 2024
IMG-20241105-WA0177
Spread the love

काशीपुर। सुभाष नगर स्थित श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट श्री गुरू मंदिर (नंगली आश्रम) में आगामी 9 नवंबर शनिवार को 33वां वार्षिक भण्डारा आयोजित किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शुद्ध महेशानन्द ने बताया कि 7 नवंबर को प्रातः 9 बजे श्री रामचरित मानस पाठ, 8 नवंबर को पाठ का समापन, भोग व हवन व रात्रि 9 बजे सत्संग एवं कीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर की प्रातः 9 बजे रथ यात्रा, दोपहर एक बजे झण्डा रोहण व महा आरती, दोपहर दो बजे भोग एवं भण्डारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता से भण्डारे समेत उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *