काशीपुर। सुभाष नगर स्थित श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट श्री गुरू मंदिर (नंगली आश्रम) में आगामी 9 नवंबर शनिवार को 33वां वार्षिक भण्डारा आयोजित किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष शुद्ध महेशानन्द ने बताया कि 7 नवंबर को प्रातः 9 बजे श्री रामचरित मानस पाठ, 8 नवंबर को पाठ का समापन, भोग व हवन व रात्रि 9 बजे सत्संग एवं कीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर की प्रातः 9 बजे रथ यात्रा, दोपहर एक बजे झण्डा रोहण व महा आरती, दोपहर दो बजे भोग एवं भण्डारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता से भण्डारे समेत उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-