(मुकुल मानव) काशीपुर। चोरों ने कुण्डेश्वरी स्थित आईआईएम परिसर से दो बाइक चोरी कर ली गईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम परिसर में रहने वाले रोहताश कुमार शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसकी बजाज पल्सर बाइक आईआईएम परिसर स्थित सरकारी आवास में खड़ी थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। वहीं आईआईएम के ही नितेश पंत पुत्र हरीश चंद्र पंत द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि उसकी बाइक परिसर की पार्किंग में खड़ी थी कि रात करीब पौने बारह बजे कोई उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। उधर, आईआईएम परिसर से कुछ ही घंटों में दो बाइक चोरी होने से वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आईआईएम के सभी निकासी गेटों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-