December 23, 2024
IMG_20241110_135217
Spread the love

देहरादून। युवक व युवती के बीच इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत शादी तक जा पहुंची। आरोपित ने युवती को शादी के रंगीन सपने दिखाए व फोन पर सगाई करते हुए उससे चार लाख रुपये ठग लिए। बार-बार बुलाने के बावजूद भी जब जालसाज देहरादून नहीं आया तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रमनप्रीत निवासी पटेलनगर ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर अंकित नाम युवक ने से एक मैसेज भेजा। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत होनी शुरू हो गई। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। पीड़ित के अनुसार अंकित ने पहले बताया कि वह हरिद्वार में रहता है। फोन पर ही दोनों की सगाई हो गई और इसके बाद जालसाज ने बताया कि नोयडा में परी चौक पर उसका अपना मकान है। आरोपित ने फोन पर घरवालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात कर शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा। आरोपित ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े व अन्य सामान की बात भी कर ली। इसके बाद आरोपित ने सगाई के लिए सोने की चेन, मां के इलाज के लिए खर्चा व अन्य बातें बताकर युवती से चार लाख रुपये ठग लिए। जब युवती व उसके स्वजनों ने उसे देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *