काशीपुर। अल्मोड़ा जनपद के मर्चूला में हुए उत्तराखंड के अब तक के सबसे बड़े सड़क हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काशीपुर मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों द्वारा मोमबत्ती लाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए इस दुःख की घड़ी में परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वे इस असीम दु:ख को सहन करने की क्षमता उन्हें प्रदान करें। काशीपुर मीडिया सेन्टर के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। हम परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। कार्यक्रम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक एसके शर्मा के अतिरिक्त एफयू खान, विपिन चौहान, सोनू जैन, नवीन अरोरा, गजेन्द्र यादव, करन सिंह ललिता कौर, कुंदन विष्ट, आरडी खान, नीरज गुप्ता, शमी, अली अकबर, विकास अग्रवाल, रफी खान, अजीम खान, जुगनू खान, फरीद सिद्दीकी, नाजिम मंसूरी, माणिक गुप्ता, मुकीम आलम, अरुण कुमार, अजीम खान (कुण्डा), नवल सारस्वत आदि समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-