रुद्रपुर। प्रापर्टी डीलर के आफिस का ताला तोड़कर पांच लाख की नकदी चोरी कर ली गई। चोर आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने साथ ले गए। यही नहीं, मकान में पांच कारतूस भी मिले हैं। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रापर्टी डीलर ने तहरीर दी है। वार्ड नंबर 33 स्थित अलौकिक काॅलोनी में प्रापर्टी डीलर परमजीत तोमर का आफिस है। आफिस से कुछ दूरी पर उनका आवास है। आज सुबह आफिस में सफाई के लिए आई महिला ने ताला टूटा देखा। सूचना पर परमजीत सिंह आफिस पहुंचे तो लोहे के मुख्य गेट पर लगे दोनों ताले टूटे पड़े थे। चोर गेट का ताला तोड़कर मकान के भीतर दाखिल हुए थे लेकिन कमरे के दरवाजे का ताला नहीं खुलने पर उन्होंने वेंटिलेशन की जाली तोड़कर उसके रास्ते कमरे में दाखिल होकर अलमारी में रखे पांच लाख रुपये नकदी ले गए। सूचना पर एसआई होशियार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। परमजीत ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के पांच लाख रुपये आफिस में रखे थे। चोर केवल रुपये ले गए और वहां पांच कारतूस छोड़कर गए थे। इसके अलावा आफिस में रखी डीवीआर भी चोर अपने साथ ले जाने के साथ ही सामान बिखेर गए हैं। बताया कि चोरों का कारतूस छोड़कर जाना समझ से परे है। कहा कि मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-