काशीपुर। मौहल्ला थानासाबिक के वार्ड 24 में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने फीता काट कर शुभारंभ किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। शिविर में आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि की विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम से जांच कराई व चश्मा संबंधी सलाह ली। इस दौरान अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के गरीब और वंचित वर्ग को बहुत लाभ मिलता है। इसके लिए आयोजन कर्ता बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा, इसरार अहमद, वाजिद ठेकेदार, मौहम्मद आसिफ, शानू अंसारी, राजेंद्र शर्मा, सुहेल खान व इरशाद हुसैन आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-