काशीपुर। बाल दिवस के अवसर पर नगर के मौहल्ला पक्काकोट स्थित भारत पब्लिक स्कूल में शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत गायत्री परिवार के राजीव झा संग ब्रह्मवादिनी बहनों श्रीमति अनीता चौहान, श्रीमति दमयंती निखरे एवं श्रीमति पुष्पा झा द्वारा यज्ञीय वातावरण के ज्ञान विज्ञान, संगतिकरण, एवं वातावरण के परिशोधन के बारे में बताते हुए यज्ञ में पूर्ण आहुतियां करवाईं। विद्यालय प्रबंधक जगदीश सैनी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सैनी ने गायत्री यज्ञ की महत्ता एवं बाल दिवस के बारे में बच्चों को बताया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यालय गायत्री मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। सुसज्जित वेशभूषा में उपस्थित बच्चे सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती बबीता सक्सेना, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती किरन शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती नुपुर शर्मा, श्रीमती पूनम सक्सेना, श्रीमती शालिनी के अतिरिक्त सहायक शिक्षिकाएं आयुषी सैनी, पलक शर्मा, भावना शर्मा, इफरा खान, रुखसार अंसारी, फायज़ा खान, मुस्कान खान, अर्शी सैफी एवं सहायक शिक्षक यश सक्सैना के साथ ही समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति दर्ज नजर आई।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-