December 23, 2024
IMG_20241115_132034
Spread the love

(मुकुल मानव) काशीपुर। परमानेंट जॉब लगाने के लिए युवती और उसकी सहेली से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी चारू चन्द्र जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती 12 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जन सुनवाई की गयी, जिसमें एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र बाबत कुछ समय पूर्व उसके साथ ऑनलाईन मेट्रीमोनियल साईट पर चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति ने उससे शादी हेतु सम्पर्क किया गया तथा जान पहचान बढ़ने पर उसे अपने विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उसकी परमानेंट जॉब लगाने के वादे किये गये। चारू चन्द्र जोशी की बातों पर विश्वास कर उसने व उसकी सहेली ने परमानेण्ट जॉब लगाने के लिए 8,57,000 हजार रूपये चारू चन्द्र जोशी को दिये, जो कि उसने धोखाधड़ी से हड़प लिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर व प्रभारी एसओजी काशीपुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर, प्रभारी एसओजी काशीपुर तथा चौकी प्रभारी प्रतापपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में पाया गया कि आरोपी चारू चन्द्र जोशी शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटनाएं कारित कर रहा है। बाद जांच प्रार्थना पत्र के कम में प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आगे की जांच में पता लगा कि चारू चन्द्र जोशी द्वारा कई लड़कियों से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर सरकारी नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी की जा चुकी है। चारू चन्द्र जोशी के मोबाईल का अवलोकन करने पर पाया कि वर्तमान में वह आठ अन्य महिलाओं से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाटसप के माध्यम से चैट कर रहा है। चैट के अवलोकन से पाया कि चारू चन्द्र जोशी द्वारा इन महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई है । चारू चन्द्र जोशी द्वारा महिलाओं व लडकियों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमे पंजीकृत हैं। सघन जांच के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के आदेश पर उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त चारूचन्द जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी हाल निवासी हॉल फ्रेण्डस कालोनी दो नहरिया हल्द्वानी नैनीताल की सुरागरसी-पतारसी करते हुए जनपद नैनीताल में थाना हल्द्वानी, मुखानी में उसके विरूद्ध पंजीकृत एफआईआर की प्रतियां प्राप्त कर उसकी तलाश में मुखबिर लगाकर वृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून में भी चारू चन्द्र जोशी के विरुद्ध धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर,
प्रभारी एसओजी काशीपुर रविन्द्र विष्ट,
उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामंत, कां. कुलदीप एसओजी काशीपुर, कां. प्रदीप कुमार एसओजी काशीपुर, कां. सुनील कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक सौरभ भारती, हेड कांस्टेबल विनय कुमार एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल प्रवीन गोस्वामी एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल दीपक जोशी व नरेन्द्र बोरा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *