काशीपुर। श्री गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती एवं गंगा स्नान पर्व के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता आशीष अरोरा बॉबी द्वारा शुक्रवार दोपहर को गंगे बाबा रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान/कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि गुरु नानक जयंती सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक मानी जाती है। यह दिन पहले सिख गुरू गुरू नानक देव जी को समर्पित है। इस दिन को गुरू नानक जी के भक्त और अनुयायी बहुत धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाते हैं। इसे गुरु पर्व और गुरु नानक प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। गंगा स्नान पर्व के संबंध में कहा कि सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस पावन दिन पर जो लोग गंगा स्नान करते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन के उपरांत वे मोक्ष प्राप्त करते हैं। इस दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा का भी विधान है। खिचड़ी का प्रसाद वितरित करते हुए उन्होंने सबको श्री गुरु नानक जयंती एवं गंगा स्नान पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर आशीष अरोरा बॉबी, उनकी पत्नी सीमा अरोरा, पुत्र पार्थ अरोरा आदि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-