काशीपुर। शहर में सड़क किनारे दस फिट लंबा अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। इस अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। बाजपुर रोड पर एक बैंक के पास स्थित नाले में आज लोगों को करीब दस फिटा एक अजगर दिखाई दिया। जिसके बाद अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर तराई पश्चिमी वन विभाग के रेंजर देवेंद्र रजवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि अजगर को रेस्क्यू कर आमपोखरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया है। बीते दिन भी मौके पर अजगर दिखने की सूचना मिली थी, लेकिन टीम के पहुंचते ही अजगर मौके पर नहीं मिला था।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-