December 23, 2024
IMG-20241118-WA0296
Spread the love

रुद्रपुर (सू.वि.)। काशीपुर के ग्राम कचनालगाजी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में नगर आयुक्त विवेक राय ने यथास्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अबतक 934565 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने ग्राम कचनाल गाजी के नजरी नक्शा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये प्रोसेसिंग प्लांट में नगर पालिका जसपुर, महुआडाबरा व नगर निगम काशीपुर क्षेत्र के कूड़े का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नये प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण 2.5 है0 क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 20 वर्षो के लिए लक्षित की गयी है। जिलाधिकारी ने नये प्रोसेसिंग प्लांट हेतु वर्तमान तक किये गये कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा लैंडफिल साईड को ट्रंचिग ग्राउंड से कुछ दूरी पर बनाये साथ ही सैनिटरी लैंडफिल को नदी से पर्याप्त दूरी पर बनाये। उन्होने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नदी के व्यापक प्रवाह क्षेत्र के मद्देनजर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था एमएसडब्लूएम प्रा.लि. को प्लांट का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) के प्रतिनिधि को प्रत्येक दिन के कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि नदी में किसी भी प्रकार का अवैध खनन न हो, इसका विशेष ध्यान रखे। बैठक में नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, अधिशासी अभियंता सिंचाई दीक्षांत गुप्ता, तहसीलदार पंकज चन्दोला, सहायक अभियंता केशव सिंह, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, कमल सिंह मेहता, कार्यदायी संस्था के आदित्य पाण्डेय, कमलेश कुमार साहू, पीएमयू के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *