पंतनगर। सिडकुल पुलिस चौकी की टीम द्वारा तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा थाना स्तर पर सिडकुल क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से संबंधित लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई। उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गये दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को अशोका लीलेंड कम्पनी रोड के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो बाइक पर सवार नितिन पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम आबाद नगर थाना गदरपुर, चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर को घेराबंदी कर पकड़ लिया। अभियुक्तों द्वारा अपने साथी निरंजन सिंह पुत्र पारस निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला तथा बताया कि वह संजय वन में चोरी की बाइकें छिपाते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद की गईं। अभियुक्तों को शुक्रवार सायं संजय वन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी थाना पंतनगर, उपनिरीक्षक प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल, उपनिरीक्षक राकेश कठायत थाना पंतनगर, उपनिरीक्षक हेम चंद्र सिंह थाना पंतनगर, अपर उपनिरीक्षक सतीश बाबू चौकी सिडकुल, कांस्टेबल नितिन कुमार, कृपाल सिंह, प्रकाश भट्ट चौकी सिडकुल तथा
कांस्टेबल पंकज बिनवाल, कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्या एसओजी रुद्रपुर शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-