रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की होटल अम्बर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार फुटेला ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की रूद्रपुर नगर इकाई का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से अजय चड्ढा को अध्यक्ष, गुरविंदर सिंह गिल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल भारती व भानु प्रकाश चुघ को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा को महामंत्री, चंद्रसेन गंगवार को सचिव, रंजीत कुमार को कोषाध्यक्ष, कश्मीर राणा को उपसचिव व अनुज सक्सेना को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान श्री फुटेला ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लगातार सामाजिक मुद्दों को उठाता रहता है जिसके चलते उसे कई बार बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों का संगठित होना आवश्यक है। संगठन के माध्यम से सरकार व प्रशासन के सामने पत्रकारों की समस्याओं और मांगों को मजबूती से रखा जाएगा। वहीं श्री वर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की नींव होता है। पत्रकार सभी की आवाज को बुंलद करता है पर उसके अधिकारों के लिए आवाज उठाने कोई नहीं आता। इसलिए अब संगठन के माध्यम से हर उस पत्रकार की मदद की जाएगी जो मजबूती से सामाजिक मुद्दे उठाता है और हर दबे, कुचले, शोषित वर्ग की आवाज बनता है। बैठक का संचालन उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन वर्मा ने किया। इस दौरान सभी ने मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकमनाएं दी। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, संरक्षक हरविंदर सिंह चावला, ललित शर्मा, सदस्य बबलू पाल, सत्यजीत, नितिन सिंघल, हिमांशु नरूला, मुकेश ठुकराल, राहुल पोद्दार, मधुरदीप सिंघल, विरेन्द्र आर्य, प्रदीप मण्डल, विरेश कुमार सिंह, शिवम दास, रामपाल सिंह धनगढ़, अंकुर चुघ आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-