December 23, 2024
IMG-20241120-WA0174
Spread the love

रुद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक ली। अपर जिलाधिकारी ने ईट राइट मूवमेंट के अन्तर्गत एसएनएफ, स्वच्छ स्ट्रीट फूड व अन्य कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा दूध की सुरक्षा एवं गुणवत्ता की नियमित जांच व निगरानी करें। खाद्य जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करें साथ ही पेस्टीसाइड के मानव स्वास्थ्य व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के बारे में भी कृषकों को जानकारी दें। अपर जिलाधिकारी ने खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा विगत त्रिमासिक कार्यों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि मानक के विपरीत बिकने वाले खाद्य/पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच हेतु सीमाओं पर सैंपलिंग व जांच कराई जाए। अपर जिलाधिकारी ने छोटे मामलों में तत्समय चालान व जुर्माना करने की अनुमति के लिए शासन को पत्राचार करें। उन्होने कहा कि मांस की दुकानों व मांस पकाकर बेचने वालों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकायों से समन्वय करें व खुले में अमानक खाद्य/पेय पदार्थों के बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये ताकि किसी के भी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो।
अभिहीत अधिकारी प्रकाश चंद फुलारा ने बताया कि न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण हेतु सरकारी वकील की व्यवस्था करने की मांग रखी जिस पर समिति ने संस्तुति करते हुए उच्च अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए थे जिस पर शासन द्वारा स्वीकृति मिल गई है। उन्होने बताया कि वर्ष 2024-25 में 77 लीगल व 239 सर्विलांस सैम्पल लिए गये। जिनमे 05 लीगल व 14 सर्विलांस सैम्पल फेल हुए। बैठक में एसपी सिटी मनोज कत्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, एसएफएसओ अर्पणा शाह, फूड सैफ्टी अधिकारी आशा आर्या, सहित समिति के सदस्य जिलाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल बाजपुर के सत्यवान गर्ग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *