काशीपुर। बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाती उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की पांच से अधिक टीमों ने बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू की है। उधर, यूपीसीएल की कार्रवाई से विगत कुछ माह में बकायदारों ने 09 लाख 45 हजार रुपये का बकाया जमा किया है। यूपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि काशीपुर में यूपीसीएल के 82 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। इनमें 72 हजार 927 घरेलू, जबकि 10 हजार 704 कमर्शियल कनेक्शन शामिल हैं। इनमें पांच से अधिक उपभोक्ताओं का 42 लाख 51 हजार रुपये बकाया है। इसको लेकर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता ने बकायदारों से बकाया वसूल करने को लेकर अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए टीम ने 9.45 लाख रुपये की वसूली बकायदारों से की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-