December 23, 2024
IMG-20241121-WA0236
Spread the love

रुद्रपुर (सू.वि.)। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकासखंड बाजपुर के रीप परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की। उन्होने निर्देश दिए कि सभी क्लस्टर लेवल फेडरेशन सीएलएफ ग्रामोत्थान हेतु दिए गए सभी कार्यों को निर्धारित लक्ष्य व समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर परियोजना गतिविधियों के पूर्ण होने के पश्चात नियमित रूप् से अनुश्रवण किया जाए और सूचना सीएलएफ पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि रीप परियोजना के अतिरिक्त अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी समुदाय की महिलाओं को दें व उन्हें लाभान्वित करने में उनकी सहायता करें, साथ ही आजीविका के अतिरिक्त अन्य विभागों से समन्वय कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वे कर अपने गांव को स्वच्छ रखने हेतु उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एसएसजी महिलाओं को बिजनेस प्लान के बारे में भी जानकारी दें व समुदायों द्वारा उत्पादित उत्पादों के कलैक्शन हेतु कलैक्शन सेंटर बनाए जाने के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक रीप राजेश श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक अंकित बालियान, लाइवलीहुड संस्था एवं सामाजिक समावेश से अक्षय गेडवे, विकासखंड बाजपुर के अनुश्रवण मूल्यांकन एवं लेखा सहायक उमेश छिम्वाल, आजीविका समन्वयक सुनील कुमार उचाकोटी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *