December 23, 2024
Screenshot_2024-11-22-14-21-40-29
Spread the love

काशीपुर। पॉश कालोनी में धावा बोल कर चोर 40 हजार रुपए की नकदी समेत दो लाख रुपये कीमत के स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी स्थित मकान नंबर-बी-50 निवासी कपिल आर्य मालधन चौड़, रामनगर स्थित इंटर कॉलेज में कर्मचारी हैं। वृहस्पतिवार रात वह परिजनों के साथ आवास विकास में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात लौटे तो मकान के पीछे का दरवाजा खुला था। इस बाबत पुलिस को सौंपी तहरीर में कपिल ने बताया कि चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी 40 हजार रुपये की नकदी और करीब दो लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंचे काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा और कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह विष्ट ने घटना के बाबत जानकारी जुटाई। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।हालांकि पुलिस सघन जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *