December 23, 2024
IMG-20241123-WA0117
Spread the love

काशीपुर। चोरी की गई दो बाइक के साथ पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीती 18 नवंबर को मानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल से चोरी हुई बाइक के सम्बन्ध में कोतवाली में धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मुकदमे का तत्काल संज्ञान लेते हुए गठित की गई पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग एसआरएफ फैक्ट्री के पास खंडहर से मुखविर की सूचना पर विक्की पुत्र संजय निवासी कुमाऊं कालोनी, कचनाल गाजी काशीपुर को चोरी की एक बाइक व एक अन्य बिना नम्बर प्लेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी करता है। इससे पूर्व भी वह थाना हाजा से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सौरभ भारती, प्रभारी चौकी प्रतापपुर, कांस्टेबल दीपक जोशी व नरेन्द्र बोहरा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *