काशीपुर। चोरी की गई दो बाइक के साथ पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीती 18 नवंबर को मानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल से चोरी हुई बाइक के सम्बन्ध में कोतवाली में धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मुकदमे का तत्काल संज्ञान लेते हुए गठित की गई पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग एसआरएफ फैक्ट्री के पास खंडहर से मुखविर की सूचना पर विक्की पुत्र संजय निवासी कुमाऊं कालोनी, कचनाल गाजी काशीपुर को चोरी की एक बाइक व एक अन्य बिना नम्बर प्लेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी करता है। इससे पूर्व भी वह थाना हाजा से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सौरभ भारती, प्रभारी चौकी प्रतापपुर, कांस्टेबल दीपक जोशी व नरेन्द्र बोहरा शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-