काशीपुर। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को मिली जीत से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित का कहना है कि उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा एवं उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली जीत इस ओर इशारा करती है कि समूचे भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से बेहद प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस, जबकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जनता लगातार नकार रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है। वहां भाजपा की सरकार बनेगी, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा सत्तासीन है। भाजयुमो नेता ने कहा कि चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को दिए जा रहे शानदार नेतृत्व और उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी तथा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जनहितकारी नीतियों की चुनावी जीत है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जनता ने कांग्रेस और सपा समेत समूचे विपक्ष को नकार कर यह सिद्ध कर दिया कि देश में भाजपा और पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। भाजयुमो नेता प्रशांत पंडित ने कहा कि अब बारी उत्तराखण्ड निकाय चुनाव की है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने को तैयार है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-