काशीपुर। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर खुशी जताते हुए बलकार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम का जो नव निर्माण और विकास किया ये उसकी जीत है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रचार की कमान अपने हाथ में लेकर केदारनाथ चुनाव में जुटे थे। केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत को बलकार सिंह ने विकास, राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का कार्य किया, लेकिन जनता ने उसके एजेंडे को नकार दिया। कहा कि जो लोग अयोध्या और बदरीनाथ को लेकर भाजपा पर व्यंग्य कसते थे, जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है। बलकार सिंह ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि उत्तराखण्ड में निकट भविष्य में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा का ही परचम लहराएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-