काशीपुर। एक महिला ने कुछ लोगों पर मकान बेचने का सौदा कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवगौरी विहार, ढकिया गुलाबो निवासी प्रियंका देवी पत्नी पवन सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि शिवगौरी विहार निवासी बबीता पत्नी सोमपाल सिंह ने अपने मकान पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ की प्लेट लगा रखी थी। जब उसने प्लेट पर दिये गये मोबाइल नंबर पर बात की तो फोन पर बबीता के लड़के मोहित ने कहा कि हाँ आन्टी हम अपना मकान बेच रहे हैं, घर आकर बात कर लीजिए। प्रियंका ने बताया कि 18 नवंबर को वह मोहित के घर गयी और मकान पसन्द करने के पश्चात उक्त मकान का इक्कीस लाख रुपये में सौदा मोहित, उसकी मम्मी व बहन निक्की से हो गया। उसने गवाहों की उपस्थिति में दो लाख सैंतीस हजार रुपये नकद बयाने के दे दिये।उसके बाद समय-समय पर कुल मिलाकर सात लाख तीस हजार रुपये एडवांस में दिये। जिस पर उक्त लोगों ने 04 जनवरी 2024 को एक स्टाम्प मुआयदा वय करवाकर उसे दे दिया। प्रियंका ने बताया कि उपरोक्त रकम उसने मोहित, उसकी मम्मी बबीता, मौसी नीरज देवी पत्नी पुनीत व निक्की पुत्री सोमपाल के खातों में व कुछ रकम नकद दी। जब उसने मोहित, उसकी मम्मी बबीता व बहन निक्की से रजिस्ट्री कराने को कहा तो वे लगातार टाल मटोल करते चले आ रहे हैं।प्रियंका ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 की शाम वह मोहित के घर गयी तो मोहित, बबीता, निक्की व उसकी मौसी नीरज देवी देखते ही आग बबूला हो गये और उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि हमने कोई मकान नहीं बेचा है और न ही कोई रुपया लिया है। यहां से चली जा नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। प्रियंका का आरोप है कि उपरोक्त सभी ने साजिशन धोखाधड़ी कर उसके 7,30,000 रुपये हड़प लिये हैं। न मकान दे रहे हैं और न ही रुपये वापिस कर रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मोहित, बबीता, निक्की तथा नीरज देवी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-