December 23, 2024
IMG-20241124-WA0165
Spread the love

    काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की रेलवे स्कूल प्रांगण में आयोजित बैठक में गोरखपुर में 9 नवंबर को आयोजित हुए भारत पेंशनर्स समाज के 69वें वार्षिक अधिवेशन में भारत सरकार को भेजे गए 26 सूत्रीय मांग पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें केंद्र सरकार से 8वें वेतन आयोग का गठन किए जाने समेत कई प्रमुख मांगे शामिल हैं। बैठक में तीन सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों अमर सिंह, जेपी यादव, प्रभु को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एनई रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की तथा संचालन सेक्रेट्री एसएस सिन्हा ने किया।                                         इस अवसर पर अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सेक्रेट्री एसएस सिन्हा तथा ट्रेजरार राजीव पाल ने भारत पेंशनर्स एसोसिएशन गौरखपुर द्वारा आयोजित किए गए 69वें वार्षिक अधिवेशन के बारे में विस्तार से सभी सदस्यों को जानकारी दी। इस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा, संजय कुमार, मदन पाल सिंह, केके शर्मा, शिवप्रसाद, सुरेश कुमार, कृष्ण पाल सिंह, लालता प्रसाद, रहीस अहमद, हरिओम, फूल सिंह, शिवनन्दन प्रसाद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *